Friday, June 5, 2020

SGRR Inter College Bhauwala, Dehradun World Environment Day (विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून, 2020 )

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण और ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता- 2020 



कोरोना महामारी (कोविड -19) और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए ,श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला देहरादून  के छात्र छत्राओं ने विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती दमयन्ती प्रन्दीयाल के ऑनलाइन दिशा निर्देशन पर अपने घरों पर ही वृक्ष लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। साथ ही साथ विद्यालय के छात्र - छात्राओं की ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 150 छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें वंश भंडारी कक्षा 10  प्रथम, आकाश कक्षा 9 द्धितीय , आकांक्षा कक्षा 8 तृतीय रही। 
निर्णायकों की भूमिका में श्री दिनेश पालीवाल प्रवक्ता एल.एन.गिरधारी लाल के.यू.सीनियर सेकंडरी स्कूल दिल्ली, डॉ दिव्या प्रवक्ता राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर, श्री सुभाष चंद्र टम्टा स0अ0 उ0मा0वि0 मवाणीधार,पौड़ी गढ़वाल ।  पेंटिंग प्रतियोगिता में ज्योति कक्षा- 8 B आकांक्षा 8A, अदिति 8A, नंदनी 8A, दिव्याशू 8A, आकाश 8A, आयुष उनियाल 8B, गौरव 10 B, ऋतु 10A, सानी10 A, अमीषा 10A, मानसी 10 B, पायल 7 A, राखी 10 A आदि का भी अच्छा प्रदर्शन रहा । निर्णायकों ने इन सभी बाल चित्रकारों की कला की भूरि भूरि प्रसंशा की और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। दूसरी तरफ साजन रावत, कु0सोनल ,कु0सुमन, प्रियांशी रतूड़ी कक्षा 12 के छात्र छात्राओं ने अपने घर के आस - पास विभिन्न पेड़ लगाये। इस सुन्दर कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन श्री नरेश टम्टा व  श्री योगेश मेलकानी के द्वारा किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती दमयंती प्रन्दीयाल जी ने समस्त प्रतिभागी बच्चों को उनके उत्कृष्ट पेंटिंग हेतु ऑनलाइन शुभकामनायें दी। समस्त विद्यालय स्टाफ का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट अमित बगई ,श्री अनुज रतूड़ी, श्रीमती रंजना बिष्ट, नरेश थपलियाल, सुमित लाल, श्री गौरव कोठारी एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
































No comments:

Post a Comment

If you have any doubt please let me know.