विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन।
कोविड़- 19 और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 7 जून, 2020 को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष में
श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधालय
प्रधानाचार्या श्रीमती दमयंती प्रन्दियाल जी के ऑनलाइन दिशा निर्देश के उपरांत इस पोस्टर(स्लोगन) प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा अध्यापकों के माध्यम से किया गया। प्रधानाचार्या जी ने छात्रों इस दिन के महत्व को समझते ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए बताया कि
हर व्यक्ति को भोजन मिले, कोई भूखा न रहे इसी उद्देश्य को सुनिश्चित करने के लिए दुनियाभर के देशों की सरकारें प्रतिबद्धता का दवा करती है और इसी उद्देश्य को सुनिश्चित करने के लिए सयुंक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ने हर साल सात जून को बिश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मानाने का निर्णय लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती नीता सुप्याल, श्री अमित बगई और श्रीमती उर्वशी शर्मा जी के नेतृत्व में किया गया। तीन निर्णायकों श्री नरेश टम्टा प्रवक्ता, श्री योगेश मेलकानी प्रबक्ता और श्री सुमित कुंजवाल स0अ0 ने 150 प्रतिभागियों में से बेस्ट तीन का सेलेक्शन किया।
जिसमे कु0 प्रियांशी रतूड़ी कक्षा 12 सी प्रथम स्थान पर रही, अजीत 12 बी1 द्वितीय एवं अनुज 12अ तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायकों के अनुसार सभी बच्चों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। सभी को उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी। इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन संपन्न कराने में श्रीमती कंदर्प सिमल्टी,श्रीमती रंजना बिष्ट, श्री अनुज रतूड़ी, श्री नरेश थपलियाल एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt please let me know.