Sunday, June 14, 2020

Mrs. Damyanti Prandiyal, An Indian Poetess.

Mrs. Damyanti Prandiyal
छात्र छात्राओं का चहुमुखी विकास, और उनके जीवन को उज्वल बनाने हेतु हमेशा प्रयासरत, आदर्श अध्यापिका, लेखिका, चाइल्ड मनोवैज्ञानिक श्रीमती दमयंती प्रन्दियाल प्रभारी प्रधानाचार्य श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला, देहरादून ने माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग से चयनित होकर प्रबक्ता भूगोल पद पर दिनांक 3 सितम्बर 1998 को  ज0ई0का0 चौबट्टाखाल, पौड़ी गढ़वाल में पदभार ग्रहण किया था। 10 साल की उत्कृष्ट सेवा देने के बाद दिनांक 10 अक्टूबर 2009 में आपका ट्रान्सफर राजधानी देहरादून के श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज में हुई।
1 अप्रैल 2019 में आप विद्यालय के  प्रभारी प्रभारी प्रधानाचार्य पर आसीन हुए और विद्यालय को निरंतर उत्थान की ओर अग्रसर एवं छात्र छात्राओं के अनुशासन एवं शैक्षिक स्तर को मजबूती प्रदान करने हेतु आप दिन रात प्रयासरत रहते है।
छात्र छात्राओं (युवा पीडी) के गिरते नैतिक मूल्यों को एवं नशे और मादक पदार्थों के सेवन से बचाने के लिए आप उनको निरंतर नैतिक पाठ पढ़ाया करते है।
श्रीमती प्रन्दियाल अपने छात्र जीवन में उत्कृष्ट छात्रा थी। राजकीय बालिका इण्टर गोपेश्वर से इन्होंने अपनी इण्टर पास की और जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इन्होंने अपने अपनी हर परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। श्रीमती प्रन्दियाल जी के पिता जी श्री सतीश चंद्र मधवाल  जी जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर रह चुके है। प्रशासनिक गुण आपको पैतृक आशीर्वाद से मिले है। पांच भाई बहनों में श्रीमती प्रन्दियाल जी चौथी और लाड़ली है।
 लेखन कार्य में श्रीमती प्रन्दियाल जी की बचपन से ही रूचि रही है सन् 1994 में " कादम्बनी" पत्रिका के प्रवेश स्तम्भ में आपका एक कविता " आशीष" शीर्षक से प्रकाशित हुई थी। राष्ट्रीय समाचार पत्र अमर उजाला, दैनिक जागरण, पत्रिकाओं, कुसुमाकर, गृहशोभा,  उत्तराखंड केसरी, सरिता आदि में आपके लेख समय समय पर प्रकाशित होते रहते है।
आपके हिंदी साहित्य के असीम सेवाभाव के फलस्वरूप आपको सन् 2001 में आपके उत्कृष्ट लेखन कार्य के लिए " डॉ0 भीम राव अम्बेडकर फेल्लोशिप" सम्मान से सम्मानित किया गया .




No comments:

Post a Comment

If you have any doubt please let me know.