कोविड -19 और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए आज विश्व रक्त दाता दिवस के उपलक्ष में श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला देहरादून में ऑनलाइन पोस्टर स्लोगन प्रतियगिता का आयोजन विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती दमयन्ती प्रन्दीयाल जी के ऑनलाइन दिशा निर्देशन से किया गया।प्रधानाचार्या जी ने इस दिवस के महत्व के बारे में कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए और दुनिया में जरूरत के मुताबिक जरूरतमन्दों को खून उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस दिन को मनाया जाता है। हर वर्ष १४ विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने सं 2004 से इस दिन को मानाने की शुरुवात की कार्ल लैंडस्टेनर वही साइंटिस्ट हैं जिन्होंने ब्लड ग्रुप सिस्टम से दुनिया को अवगत करवाया। ब्लड ग्रुप्स का पता लगाने के लिए कार्ल लैंडस्टेनर को 1930 में नोबल पुरस्कार से भी नवाजा गया। कार्ल लैंडस्टेनर का जन्मदिन 14 जून को हुआ था, उन्हीं के जन्मदिन के दिन रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। प्रतियोगिता में 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम पर अजीत 12 A ,द्वितीय स्थान प्रिया नेगी 12 C , तृतीय स्थान पर डिंपल थापा 10 A का चयन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन समस्त कक्षा अध्यापकों के सहयोग से श्री हरेंद्र नेगी जी के नेतृत्व में किया गया। निर्णायक हरेंद्र सिंह नेगी प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, एवम् श्री रमेश बडोनी प्रवक्ता भौतिक विज्ञान रा इ कॉलेज मसराज पट्टी देहरादून। विद्यालय प्रधानाचार्या एवं निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागी छात्रों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी. वरिष्ठ प्रवक्ता श्री नरेश टम्टा, श्री योगेश मेलकानी , श्रीमती कंदर्प सिमल्टी, श्रीमती रंजना बिष्ट , श्रीमती उर्वशी शर्मा, श्री नरेश थपलियाल, श्री अनुज रतूड़ी एवं समस्त विद्यालय परिवार का इस प्रतियोगिता संपन्न करने में अहम् सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt please let me know.