श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज भाऊवाला देहरादून
सूचना
सभी छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय के आदेशानुसार दिनांक 13-08 -2020 को "गंदगी मुक्त मेरा गांव" विषय पर कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता एवम 9से 12 तक के छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होना है। सभी कक्षाध्यापक छात्र छात्राओं को प्रेरित करे ।निवन्ध प्रतियोगिता हेतु सभी कक्षाद्यापक श्री नरेश टम्टा प्रवक्ता अंग्रेजी एवम चित्र कला प्रतियोगिता हेतु श्री अमित बगई स0 अ0 को कल ही अपनी कक्षा के प्रतिभागियों के नाम देना सुनिश्चित करें। दोनों अध्यापक निर्णायक की भूमिका में रहेंगे । निर्णय भी 13-08-2020 को ही होगा।
प्रधानाचार्या
श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज
भाऊवाला देहरादून
|
Tuesday, August 11, 2020
4. Notice for online Essay and Art Competition 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt please let me know.