|
कु 0 नंदिनी |
राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र (RSK) के उद्घाटन के अवसर पर श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला, देहरादून में
" गन्दगी मुक्त मेरा गांव " विषय पर कक्षा 9 से 12 तक ऑनलाइन
निबन्ध प्रतियोगिता तथा कक्षा 6 से 8 ऑनलाइन
पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय
प्रधानाचार्या श्रीमती दमयन्ती प्रंदीयाल जी के निर्देशन पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन श्री नरेश टम्टा ( प्रवक्ता अंग्रेजी ) जी द्वारा सभी कक्षा अध्यापकों की सहायता से किया गया। प्रतियोगिता हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की गयी। अंग्रेजी निबन्ध प्रतियोगिता में कुल 16 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें निर्णायकों की भूमिका में
१. श्री प्रदीप डबराल ,सेवानिवृत प्रधानाचार्य श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला, देहरादून २. श्री धनञ्जय उनियाल प्रवक्ता अंग्रेजी लक्ष्मण इण्टर कॉलेज पथरीबाग देहरादून,३. श्रीमती ऋतू नैथानी एल 0 टी 0 विज्ञान बालिका इण्टर कॉलेज थलनदी ,पौड़ी गढ़वाल रहे।
अंग्रेजी निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा :
- कु 0 महक जोशी ( कक्षा 11 बी 1) प्रथम
- कु 0 आशिमा बर्त्वाल ( कक्षा 11 बी 1) प्रथम
- गिरीश भट्ट (कक्षा 11 B1) द्वितीय
- कु 0 साक्षी नेगी ( कक्षा 11 बी 1) तृतीय
हिंदी निबंध प्रतियोगिता में कुल 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें निर्णायकों की भूमिका में
१. श्री बलबीर लाल ,प्रवक्ता भूगोल राजकीय इण्टर कॉलेज गढ़कोट नारायणबगड़, चमोली , २. श्रीमती ऋतू नैथानी, एल 0 टी 0 विज्ञान बालिका इण्टर कॉलेज थलनदी ,पौड़ी गढ़वाल रहे।
हिंदी निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा :
- ऋषभ कक्षा 10 अ प्रथम
- अनुज कक्षा 12 अ द्वितीय
- कु 0 मनीषा कक्षा 12 बी तृतीय
वही दूसरी तरफ
ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन श्री अमित बगई जी द्वारा किया गया जिसमे निर्णायकों की भूमिका में 1.
श्रीमती अलका वर्मा एल 0 टी 0 आर्ट इण्टर कॉलेज सेलाकुई , देहरादून आदि रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 29 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसका परिणाम इस प्रकार रहा :
- कु 0 नंदनी कक्षा 8 बी प्रथम
- कु 0 सारिका रावत कक्षा 6 अ द्वितीय
- कु 0 ख़ुशी कक्षा 6 अ तृतीय
प्रतियोगिताओं के समापन पर विद्यालय प्रधानाचार्या
श्रीमती दमयन्ती प्रंदीयाल जी जी द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाये दी गयी एवं सभी निर्णायकों का आभार व्यक्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं को संम्पन्न कराने में
श्री योगेश मेलकानी , श्री हरेंद्र नेगी , श्री सुमित कुंजवाल, श्रीमती कंदर्प सिमल्टी , श्रीमती नीता सुप्याल , श्रीमती रंजना बिष्ट एवं श्रीमती साधना नौटियाल , आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt please let me know.