Saturday, August 15, 2020

स्वच्छता अभियान एवं पारिजात बृक्ष लगाकर मनाया साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस।

स्वच्छता अभियान एवं पारिजात बृक्ष लगाकर मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस।
****************************************

सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला देहरादून के समस्त अध्यापक- अध्यापिकाओं कर्मचारियों ने  74 वां स्वतंत्रता दिवस विद्यालय सफाई अभियान एवं पारिजात बृक्ष लगाकर मनाया। ध्वजारोहण विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती दमयंती प्रन्दीयाल जी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या जी ने अपने उदबोधन में कहा की कोविड -19 की वजह से बिना छात्र -छात्राओं की उपस्तिथि के कार्यक्रम अधूरा लग रहा है। इस अवसर पर निदेशक स्कूली शिक्षा जी का सन्देश भी पढ़ा गया। कार्यक्रम में श्री नरेश टम्टा, श्री योगेश मेलकानी, डॉ प्रेम कोहली, श्री मनोज किशोर पन्त, श्री हरेन्द्र नेगी, श्रीमती कंदर्प सिमल्टी, श्री सुमित कुंजवाल, श्री अमित बगई ,श्री रविन्द्र ठाकुर, श्रीमती रश्मि काला, श्रीमती नीता सुप्याल, श्रीमती रंजना बिष्ट श्री अनुज रतूड़ी, श्री नरेश थपलियाल, श्री उमाशंकर डबराल, श्रीमती सर्वेश्वरी खंडूरी, श्री कुलदीप चौहान आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था।









No comments:

Post a Comment

If you have any doubt please let me know.