छात्रों के घर- घर जाकर किया ऑनलाइन कार्यों का निरीक्षण
वैश्विक महामारी कोविड- 19 और लॉक- डाउन की वजह से सभी शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण सभी विद्यालयों की भांति
श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला देहरादून के छात्र- छात्राओं का ऑनलाइन शिक्षण कार्य अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से अनवरत रूप से चल रहा है। विद्यालय
प्रधानाचार्या श्रीमती दमयन्ती प्रन्दीयाल जी के दिशा निर्देशन पर सबसे पहले एक उचित समय-सारणी का निर्माण किया गया जिससे ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में शिक्षकों और छात्र छात्राओं के बीच कोई असमंजस्य की स्तिथि उत्पन्न न हो। अप्रैल माह से प्रत्येक कक्षा की ऑनलाइन कक्षाये अनवरत रूप से चल रही है। 8 जुलाई से विद्यालय प्रधानाचार्या के दिशा -निर्देशन पर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए घर- घर ऑनलाइन कार्यो के निरीक्षण हेतु
वरिष्ट प्रवक्ता श्री नरेश टम्टा जी के नेतृत्व में अध्यापकों की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घर -घर जाकर अविभावकों एवं छात्र छात्राओं से ऑनलाइन कार्यों की जानकारी ली एवं नोटबुक्स की जाँच की। जिन बच्चों के पास एंड्रॉइड फोन नहीं है या फिर इंटरनेट नहीं है उन्हें नोट्स भी उपलब्ध कराये गए तथा उन्हें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूसरे बच्चों के साथ कार्य करने की प्रेरित किया। साथ ही छात्रों को सरकार द्वारा दूरदर्शन पर प्रसारित ज्ञानदीप कार्यक्रम के देखने संबंधी जानकारी ली गयी तथा 10 जुलाई से प्रसारित होने वाले ज्ञानदीप कार्यक्रम की भी छात्र छत्राओं को जानकारी दी गई। टीम द्वारा बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु भी जागरूक किया गया। ऑनलाइन शिक्षण के कार्यों का घर -घर जाकर औचक निरीक्षण से सभी छात्र -छात्राएं उत्साहित है। और जो थोड़ी बहुत लापरवाही में थे वो सब एक्टिव हो रहे है। ऑनलाइन कक्षाओं के सफल संचालन हेतु छात्रों एवं अभिभावकों से भी राय ली गयी। ऑनलाइन कार्यों के औचक निरीक्षण की अविभावकों ने भूरि- भूरि प्रसंशा की और विद्यालय प्रधानाचार्या जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्य को टीम सदस्य
श्री सुमित कुंजवाल, श्री अनुज रतूड़ी, श्री गौरव कोठारी, श्री रविन्द्र ठाकुर, श्री धर्मेन्द्र जी ,श्री नरेश थपलियाल,श्री सुरेंद्र पेटवाल, श्री अग्निवेश डिमरी, श्रीमती नीता सुप्याल, श्रीमती रंजना बिष्ट कु0 सोनिका डिमरी, श्री महेश गौड़ आदि सभी स्थानीय निवासी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बखूबी निभा रहे है।
|
Hindustan 10th of July,2020 |
|
Hindustan 10th of July,2020 |
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt please let me know.