महक जोशी ने 95.4 एवं कोमल लखेड़ा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।महक ने उत्तराखंड में 14 वीं रैंक हासिल की।
****************************************
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2020 में श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला की महक जोशी ने हाईस्कूल में 95.4 तथा कोमल लखेड़ा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती दमयंती प्रन्दीयाल ने महक जोशी को बधाई देते हुए कहा कि महक जोशी एवं कोमल लखेड़ा ने विद्यालय का गौरब बढ़ाया है। साथ ही समस्त अध्यापक- अध्यापिकाओं एवं अविभावकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। हाईस्कूल में 40 और इण्टर में 38 छात्र -छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री नरेश टम्टा, श्री योगेश मेंल्कानी, डॉ प्रेम कोहली श्री सुमित कुंजवाल, श्री रवींद्र ठाकुर, श्रीमती सर्वेश्वरी खंडूड़ी ,श्रीमती नीता सुप्याल श्रीमती रंजना बिष्ट श्रीमती उर्वशी शर्मा, श्री अनुज रतूड़ी, श्री गौरव कोठारी आदि उपस्तिथ थे।
*********************************************************************************
श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला का परिषदीय बोर्ड परिणाम 2020, निम्न प्रकार से रहा:
1. इंटरमीडिएट 74 प्रतिशत।
सर्वश्रेष्ट कु0 परिणीता वाणिज्य वर्ग 79 प्रतिशत।
2. हाईस्कूल 78% रिजल्ट रहा।
सर्वश्रेष्ठ कु0 महक जोशी 95.4%
विशेष योग्यता सभी विषय।
द्वितीय स्थान कोमल लखेड़ा 91%।
********************************************************************************
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt please let me know.