Friday, July 3, 2020

एसजीआरआर बना उत्तरखंड की आन, मान और शान

एसजीआरआर बना उत्तरखंड की आन, मान और शान

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय बना उत्तराखंड की शान। यह आरम्भ से ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और साथ ही यहाँ शिक्षा प्रदान कराने वाले अध्यापक -अध्यापिकाएँ और फैकल्टी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में निपुण है।एसजीआरआर प्रबंधन के पास काफी समय से यह सुझाव आ रहे थे कि बढ़ती महंगाई और आर्थिक तंगी के कारण कई गरीब व जरूरतमंद छात्र -छात्राओं उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे है, तो लोगो की इसी बात को अपना उदेश्य मानकर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा उच्च शिक्षा की फीस में कटौती की गयी है। इसके अतिरिक्त एसजीआरआर ने एक बड़ी पहल करते हुए सभी क्लास्सरूम्स में हिंदी भाषा में लेक्चर , लाइब्रेरी में सभी विषयों की पुस्तकों के हिंदी वर्जन  व परीक्षा के लिए अंग्रेज़ी भाषा के अलावा हिंदी भाषा में भी प्रश्नपत्र तैयार करने का फैसला लिया है , इससे जो अंग्रेजी भाषा के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है उनको लाभ मिलेगा। इसके अलावा अपने माता -पिता की एकमात्र लड़की को एसजीआरआर ने उच्च शिक्षा के चुनिंदा कॉलेज में ट्यूशन फी में अतिरिक्त 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया। विश्वविद्यालय में 80 से ज्यादा कोर्सेज है , जिसमे मेडिकल , पैरामेडिकल ,नर्सिंग , कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी , फार्मा , एग्रीकल्चर , बेसिक एंड एप्लाइड साइंस ,हमनीटीएस ,इंजीनियरिंग जैसे सभी प्रकार के कोर्सेज में शिक्षा दी जाती है। हम भी यही चाहेंगे कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय इसी प्रकार विद्यार्थोयों की सहायता कर अपने लक्ष्य में आगे बढे और उत्तराखंड व् देश की शान और प्रतिष्ठा बने।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt please let me know.