गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में साक्षी नेगी प्रथम रही।
***************************************
भाऊवाला स्तिथ श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती दमयन्ती प्रन्दीयाल जी के दिशा निर्देशन में गांधी जी के जीवन दर्शन पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें साक्षी नेगी कक्षा 11 B1 प्रथम रही एवं शिवानी कक्षा 11 A और वंदना कक्षा 11 B द्वितीय और हिमांशु जोशी कक्षा 12 B1 तथा सोनिया कक्षा 9B तृतीय रही। निर्णायकों की भूमिका श्री नरेश टम्टा (प्रवक्ता अंग्रेजी) व श्री योगेश मेलकानी (प्रवक्ता समाजशात्र) थे। साथ ही विद्यालय कार्यक्रम में भाऊवाला ग्राम प्रधान श्रीमती रमा थापा जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। एवं प्रधानाचार्या जी के साथ समस्त विद्यालय परिवार ने गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर डॉ प्रेम कोहली, श्री मनोज पन्त, श्री हरेंद्र नेगी, श्रीमती कंदर्प सिमल्टी, श्रीमती नीरज सैनी ,श्री अनुज रुतूड़ी ,श्री सुमित लाल ,श्री रविंदर ठाकुर, सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt please let me know.