वृक्षारोपण कार्यक्रम में 350 पौधे लगाए
*******************************
बरसों से,,,,
धरती की शोभा
तभी अटल औऱ शोभित
होती है
जब उद्देश्यों में पुरुषार्थ की
योजना भी योजित होती है।दमयन्ती प्रन्दीयाल
आज उदिता गेरा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ग्राम पंचायत तिलवाड़ा के तरला खुर्द में ग्राम पंचायत की भूमि में वृक्षारोपण कार्यक्रम, नेचर बड्डी और श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला के एन0 सी0 सी0 केडेट्स के साथ मिलकर किया गया! जिसमें आम, अमरूद ,आंवला ,बांस, जामुन ,विभिन्न प्रजातियों के लगभग 350 पौधे लगाए गए! इस विशेष कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाने के लिए एस जी आर आर भाऊवाला की प्रधानाचार्या श्रीमती दमयंती प्रन्दीयाल जी एवं वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश टम्टा जी, श्री अनुज रतूड़ी और श्री नरेश थपलियाल जी भी उपस्थित रहे। इन्हीं के साथ ग्राम प्रधान जी ,जिला पंचायत सदस्य यशपाल नेगी जी ,सोहन लाल जी, जागृति के प्रधान प्रदीप कथूरिया जी, उदिता गेरा मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव कमल सचदेव रहे।
हर पल,बेहिसाब
भरती है अंजुरी
उन रसों से,,,,,
जो देते आये हो हमें
निरन्तर, निर्बाध
तुम ही जीवन के सच्चे
साथी हो दानवीर,,,,
दमयन्ती प्रन्दीयाल
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt please let me know.