Monday, September 14, 2020

हिंदी दिवस पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में ऋषभ और समीक्षा ने मारी बाजी

श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला, देहरादून में विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती दमयंती प्रन्दीयाल जी के दिशा निर्देशन पर हिंदी दिवस पर ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था " हिंदी के चंहुमुखी विकास में नई पीड़ी का योगदान" । प्रतियोगिता जूनियर (6 से 8) तथा सीनियर (9 से 12) दो वर्गों में आयोजित की गयी। दोनों वर्गों में कक्षा अध्यापकों की सहायता से कुल 55 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायकों की भूमिका में श्री नरेश टम्टा (प्रवक्ता अंग्रेजी) एवं श्रीमती कंदर्प सिमल्टी (प्रवक्ता रसायन विज्ञान) थे। उच्च वर्ग मे विजेता -
1-  ऋषभ सौडियाल कक्षा 11 A प्रथम
2- शीतल कक्षा 11 B , पायल कक्षा 12 C द्वितीय तथा
3- आदर्श राणा कक्षा 11 A , नीरज कक्षा 9 B तृतीय
वहीँ जूनियर वर्ग में
1-समीक्षा नेगी कक्षा 7 बी प्रथम, 
2-कशिश कक्षा 8 A द्वितीय तथा 
3-सृष्टि कक्षा 8 A तृतीय रही। 
विद्यालय प्रधानाचार्या जी ने सभी बच्चों को हिंदी दिवस की शुभकामनायें देते हुए निबंध प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं, कक्षाध्यापकों, एवं निर्णायकों की सराहना की। विजय छात्र- छात्राओं को ई- सर्टिफिकेट परितोषित के रूप में दिए जायेंगे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं का पूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt please let me know.