आज एसजीआरआर इण्टर कालेज भाऊवाला देहरादून एनसीसी कैडेटों की फेयरवेल पार्टी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमे लेफ्टिनेंट अमित बगई जी के दिशा निर्देश पर समस्त कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम वर्ष के कैडेट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम्स, अनुभव शेयर, से कार्यक्रम को शोभायमान बनाया। इसमें प्रियांशु गुसाईं, करिश्मा, कशिश, शिवम कश्यप, अमन, अनुष्का, मुकर्रम, कनिका रतूड़ी, हर्ष, कविता, अनुज, आदि कैडेट्स ने अपने विचार सांझा किए। लेफ्टिनेंट अमित बगई जी द्वारा पूर्व विशिष्ट कैडेट्स कविता, नेहा, श्रृष्टि, प्रियन, वैभव, आदित्य को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।















No comments:
Post a Comment
If you have any doubt please let me know.