Saturday, November 23, 2024

भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा स्थापित मानक क्लब की दूसरी गतिविधि स्टेण्डर्ड्स क्विज कम्पटीशन


 आज दिनांक 23/11/2024 को श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, भाऊवाला में भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा स्थापित मानक क्लब की दूसरी गतिविधि स्टेण्डर्ड्स क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती दमयंती परन्दियाल, उप प्रधानाचार्य श्री नरेश टम्टा एवं मानक क्लब की मेंटर सोनाली रावत उपस्थित रहे।इस गतिविधि के प्रथम विजेता कक्षा 12 के शिवम् रावत, दूसरे विजेता कक्षा 12 की मुस्कान, तीसरी विजेता कक्षा 9 की जैसिका अरोड़ा एवं चौथी विजेता कक्षा 12 की ज्योति गुसाईं रहे। बाक़ी सभी मेंबर्स के प्रोत्साहन के लिए सांत्वना पुरस्कार  भी वितरित किया गया। अंत में सभी मेंबर्स को जलपान भी कराया गया।














































No comments:

Post a Comment

If you have any doubt please let me know.