Sunday, September 5, 2021

NCC भर्ती



 आज दिनांक 4 सितंबर,2021 को श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला में कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओं की एनसीसी की भर्ती जिसमें एनसीसी के CHM श्री धर्मपाल राणा  व हवलदार रमन सिंह जी ने केडेट्स की भर्ती के लिए  आए, उन्होंने केडेटो से दौड़ ,पुस अप्स और लिखित टेस्ट  करवाया।

भर्ती में कुल 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे से 26 कैडेटों का चयन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती दमयंती प्रांडियाल जी ने सभी केडेट्स को बधाई और शुमकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यालय एनसीसी ऑफिसर श्री अमित बगई व वरिष्ठ प्रवक्ता श्री नरेश टम्टा जी, श्री योगेश मेलकानी, श्री मनोज पंत आदि उपस्थिति रहे  ।।











No comments:

Post a Comment

If you have any doubt please let me know.