Q.5. You have witnessed a road accident on Mathura Road, Delhi. You are Amar/Amrita, a reporter of the New Indian Express, Delhi. Write a report on the accident in 125 words to be published in the newspaper. 4
Thursday, September 30, 2021
UNIT TEST August, 2023
Q.5. You have witnessed a road accident on Mathura Road, Delhi. You are Amar/Amrita, a reporter of the New Indian Express, Delhi. Write a report on the accident in 125 words to be published in the newspaper. 4
Wednesday, September 29, 2021
विद्यालय समय सारणी शीतकालीन
सूचना
समस्त विद्यालय अध्यापक, कर्मचारियों, छात्र - छात्राओं को अवगत करना है कि 1 अक्टुबर, 2021 से विद्यालय समय प्रातः 9. 30 बजे से अपराह्न 3. 30 बजे निर्धारित किया जाता है. आप सभी को प्रातः 9 बजे विद्यालय पहुंचना है। प्रातः 9. 30 बजे से आपका प्रथम वादन शरू हो जायेगा।
प्रधानाचार्या
Wednesday, September 8, 2021
Sunday, September 5, 2021
NCC भर्ती
आज दिनांक 4 सितंबर,2021 को श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला में कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओं की एनसीसी की भर्ती जिसमें एनसीसी के CHM श्री धर्मपाल राणा व हवलदार रमन सिंह जी ने केडेट्स की भर्ती के लिए आए, उन्होंने केडेटो से दौड़ ,पुस अप्स और लिखित टेस्ट करवाया।
भर्ती में कुल 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे से 26 कैडेटों का चयन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती दमयंती प्रांडियाल जी ने सभी केडेट्स को बधाई और शुमकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यालय एनसीसी ऑफिसर श्री अमित बगई व वरिष्ठ प्रवक्ता श्री नरेश टम्टा जी, श्री योगेश मेलकानी, श्री मनोज पंत आदि उपस्थिति रहे ।।