Saturday, May 31, 2025

भारतीय भाषा समर कैंप 2025

 भारतीय भाषा समर कैंप 2025 एसजीआरआर इण्टर कॉलेज भाऊवाला में दिनांक 26.05.2025 से 5 जून 2025 तक मनाया जा रहा है जिसमें गढ़वाली बोली एवं पंजाबी भाषा का बोध 68 छात्र छात्राओं को कराया जा रहा है। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती दमयंती परंडियाल जी के दिशानिर्देशन में गढ़वाली भाषा वरिष्ठ प्रवक्ता श्री नरेश टम्टा द्वारा एवं पंजाबी भाषा लेफ्टिनेंट अमित बगई द्वारा सिखाई जा रही है।