Sunday, September 10, 2023

बालिका वर्ग वॉलीवॉल प्रतियोगिता में प्रथम










 आज सहसपुर खण्ड स्तरीय बालिका वर्ग बालीबाल प्रतियोगिता में एसजीआरआर इण्टर कॉलेज भाऊवाला देहरादून प्रथम स्थान पर रहा तथा जिलास्तर के लिए चयनित हुआ।  विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती दमयंती प्रांडियाल जी ने समस्त प्रतिभागी छात्राओं एवं व्यायाम अध्यापक सुमित लाल जी एवं श्री अनुज रतूड़ी जी को हार्दिक बधाई। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष श्री ऊदल सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश टम्टा, योगेश मेलकानी, मक्खन लाल शाह तथा व्यायाम अध्यापक सलीम सिद्दकी, मोइन खान, रवि रावत, एस के सिंह, मधुसूदन नौटियाल, नर्गिश, नरेश थपलियाल आदि उपस्थित थे।