1. दरिया अब तेरी खैर नहीं
बूंदों ने बगावत कर ली है
और नादान न समझ बुझदिल इनको
लहरों ने बगावत कर ली है
हम परवाने है मौत समां
मरने का किसको खौफ यहां
रे तलवार तुझे झुकना होगा
गर्दन ने बगावत कर ली है।
💪💪💪💪💪
2. रात नही, ख्वाब बदलते हैं
मंजिल नही कारवां बदलते है।
जज्बा रखो जीतने का,
क्योंकि किस्मत बदले या न बदले
वक्त जरूर बदलता है।
💪💪💪💪💪💪💪
3. जब नाश मनुष्य पर छाता है
तो पहले विवेक मर जाता है
4. Doing right things at right time in right way, produces the right result, we aspire.
5. It is the knowledge that rules the world.