Thursday, February 9, 2023

लेफ्टिनेंट अमित बगई जी का स्वागत।


श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भाऊवाला देहरादून के सहायक अध्यापक लेफ्टिनेंट अमित बगई ने 15 से 30 दिसंबर प्री आरडीसी कैंप तथा 31 दिसम्बर से 30 जनवरी तक आरडीसी गणतंत्र दिवस शिविर में प्रतिभाग कर 116 एनसीसी कैडेट्स के साथ गणतंत्र दिवस 2023 में प्रतिभाग किया। जहां उन्होंने विभिन्न गतिविधियों  जैसे फ्लैग एरिया, लाइन एरिया, पीएम रैली आदि  में हिस्सा लिया। इसमें लेफ्टिनेंट बगई जी के उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको  डीजी एनसीसी मेडल प्रदान किया गया। लेफ्टिनेंट अमित बगई जी की सारी उपलब्धियों एवं गणतंत्र दिवस परेड में शामित होने के उपरान्त विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती दमयंती परंडियाल ने विद्यालय पहुंचने पर लेफ्टिनेंट अमित बगई जी का भव्य स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुआ कहा की विद्यालय का राष्ट्रीय स्तरों के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना विद्यालय एवं एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के लिए गौरव एवं सम्मान का विषय है। 
इस अवसर पर विद्यालय वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चन्द्र टम्टा, योगेश मेलकानी, नीरजा सैनी, मनोज किशोर पंत, हरेंद्र नेगी कंदर्प सिमल्टी आदि के साथ समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था।